कभी भी खाली पेट ये चीजे न खाए

03 June 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

जैसे संतरा, मौसंबी, नींबू इनसे पेट में एसिडिटी और गैस की समस्या हो सकती है।

खट्टे फल

Image Source: Freepik

इनमें कैफीन होता है जो खाली पेट लेने से गैस्ट्रिक एसिड बढ़ा सकता है और पेट की परत को नुकसान पहुंचा सकता है।

कॉफी या चाय

Image Source: Freepik

इसमें उच्च मात्रा में टैनिक एसिड होता है जो गैस और पेट में जलन पैदा कर सकता है।

टमाटर

Image Source: Freepik

खाली पेट केला खाने से शरीर में मैग्नीशियम का स्तर असंतुलित हो सकता है, जिससे दिल की धड़कन पर असर पड़ सकता है।

केले

Image Source: Freepik

सुबह खाली पेट दही खाने से पेट में हानिकारक बैक्टीरिया का विकास हो सकता है, क्योंकि पेट में पहले से एसिड अधिक होता है।

दही

Image Source: Freepik

खाली पेट शुगर का सेवन ब्लड शुगर को अचानक बढ़ा सकता है जिससे थकावट और मूड स्विंग हो सकते हैं।

मिठाइयाँ या मीठा खाना

Image Source: Freepik

ये पेट में गैस बनाते हैं और लंबे समय तक सेवन से अल्सर की समस्या हो सकती है।

कोल्ड ड्रिंक्स या सोडा

Image Source: Freepik

खाली पेट मसालेदार भोजन करने से पेट में जलन, एसिडिटी और अपच की समस्या हो सकती है।

मसालेदार खाना

Image Source: Freepik

पेट में हवा भरने के साथ-साथ एसिड रिफ्लक्स की परेशानी बढ़ा सकते हैं।

कार्बोनेटेड ड्रिंक्स

Image Source: Freepik

खाली पेट शराब पीना लीवर और पेट की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है और जल्दी नशा चढ़ सकता है।

शराब

Image Source: Freepik