By - Deepika Pal
Image Source:
एम्स की रिसर्च बताती है कि गर्मियों की तुलना में सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा 25 फीसदी तक बढ़ सकता है
ठंड के मौसम में कम तापमान के कारण हार्ट की नसों में सिकुड़न होती है, इससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है जो हार्ट अटैक का कारण बनता है।
सर्दियों में ठंडी हवा में सांस लेने से हार्ट की नसों में भी ऐंठन हो सकती है,इससे कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर और ज्यादा दबाव पड़ता है।
के मौसम में ठंडी हवा में सांस लेने से हार्ट की नसों में भी ऐंठन हो सकती है. इ
सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़े पहनें,बाहर एक्सरसाइज़ करने के बजाय हल्की इनडोर एक्सरसाइज घर में ही करें।
ब्लड प्रेशर की जांच करना बहुत जरूरी है आपका बल़्ड प्रेशर बड़ा हुआ है तो डॉक्टरों से सलाह लें