By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
कृति सनोन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं।
इन फोटोज में कृति सनोन डेनिम ड्रेस और फुल हैंड टीशर्ट के साथ स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं।
कृति सनोन के डेनिम लुक पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं।
कृति सनोन फुल हैंड टीशर्ट और स्कर्ट में किलर लग रही हैं।
कृति ने कैप्शन में लिखा है कि थोड़ा सौम्या का रंग, थोड़ा शैली का ग्रे शेड। दो पत्ति का ट्रेलर कैसा लगा?
कृति के फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि अगली फिल्म के लिए शुभकामनाएं।
दूसरे यूजर ने लिखा कि सौम्या ठीक है कृति, लेकिन शैली प्यारी है।
कृति सनोन फिल्म 'दो पत्ती' में सौम्या और शैली नाम के दो अलग किरदार की भूमिका निभाएंगी।
कृति सनोन फिल्म 'दो पत्ती' 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।