रकुल प्रीत सिंह को लगी गंभीर चोट फिर भी कर रही हैं शूटिंग

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

रकुल प्रीत सिंह को हाल ही में वर्कआउट के दौरान गंभीर चोट लग गई थीं। 

वर्कआउट

रकुल प्रीत 5 अक्टूबर की सुबह 80 किलो वजन बिना बेल्ट के उठा रही थीं, जिससे उनकी पीठ में दर्द हो गया। 

80 किलो वजन

चोट के बावजूद, रकुल ने अपनी कमिटमेंट निभाने के लिए लगातार दो दिनों तक दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग की।

दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग

रकुल ने शूटिंग के दौरान मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा ली। 

रकुल ने ली दवा

तीन दिनों तक दर्द सहने के बाद, रकुल प्रीत ने फिजियोथेरेपिस्ट से सलाह ली, लेकिन उन्हें आराम नहीं मिला। 

आराम नहीं मिला

सूत्र के मुताबिक, चोट ने रकुल के शरीर को नुकसान पहुंचाया, जिसकी वजह से उनके L4, L5, और S1 नसें जाम हो गईं। 

शरीर को नुकसान पहुंचा

रकुल प्रीत का ब्लड प्रेशर गिर गया, उन्हें पसीना आने लगा, और उन्हें बिस्तार पर ले जाना पड़ा। 

ब्लड प्रेशर गिर गया

रकुल प्रीत का ये बर्थडे काफी यादगार था, जिसमें उन्हें मांसपेशियों को आराम देने वाले और इंजेक्शन दिए गए।

यादगार बर्थडे

अब सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत सिंह के डेडीकेशन की तारीफ हो रही है, लेकिन उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। 

 डेडीकेशन की तारीफ

मनोरंजन की खबरें