ईशा देओल ने बताया परियडस में मंदिर जाने की नहीं थी इजाजत।

By - Anil Omprakash

Image Source: Instagram

घर के प्रतिबंधों पर तोड़ी चुप्पी

ईशा को घर के बाहर छोटी स्कर्ट पहनकर बाहर जाने की इजाजत नहीं थी।

छोटी स्कर्ट पर पाबंदी

उन्होंने कहा कि उनके घर में पीरियड्स के बारे में खुलकर बात नहीं की जाती थी।

ईशा देओल का खुलासा

ईशा ने कहा ये रूढ़िवादी विचारधारा है, लेकिन वो इसका पालन करती हैं।

पालन करती हैं ईशा

ईशा ने ये भी बताया कि उनकी नानी बहुत सख्त थीं। वो घर का सीसीटीवी कैमरा थीं।

नानी सीसीटीवी कैमरा

ईशा देओल ने बताया घर में देर रात तक जागना भी अलाउड नहीं था।

सोने का समय

वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा देओल पिछली बार 'हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में नजर आई थीं।

इस फिल्म में नजर आई थीं ईशा

ईशा ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी।

2012 में हुई थी शादी

ईशा और भरत की शादी 12 साल बाद टूट गई, साल 2024 में इनका रिश्ता खत्म हो गया।

12 साल बाद हुआ तलाक

मनोरंजन की खबरें