By -Deepika Pal

Image Source: Freepik

महाकुंभ में उठाएं इन पारंपारिक व्यंजन का मजा, बेहद है पॉपुलर

www.navbharatlive.com

महाकुंभ में स्नान का लाभ उठाने जा रहे है तो इस भव्य मेले में इन तरह के पारंपरिक व्यंजन का लुत्फ उठा सकते है।

महाकुंभ का खाना

 महाकुंभ का स्वादिष्ट व्यंजन में भंडारे का खाना खा सकते है इसमें दाल-चावल, रोटी-सब्जी, छोले, राजमा, हलवा, खीर,श्रद्धालुओं को मिलते हैं।

भंडारे का खाना

महाकुंभ में आप प्रयागराज की फेमस अवधी थाली का स्वाद चख सकते है। इसमें बिरयानी, कबाब, तंदूरी रोटी मिलेगी।

अवधी थाली

महाकुंभ जाने वाले चाय प्रेमियों को यहां पर स्पेशल तंदूरी चाय मिलेगी। इस खास चाय को तंदूर में पकाया जाता है, जिससे उसका स्वाद और सुगंध मिलती है।

तंदूरी चाय

वैसे तो सर्दी का मौसम है लेकिन कुंभ में बदलते मौसम या गर्मी के आने पर लस्सी पीना सही है यह मीठे या नमकीन दोनों मिल सकती है।

लस्सी

 कंदमूल एक भूरे रंग का फल होता है, जो नारियल के जूस जैसा होता है। यह स्वाद और पोषण दोनों का आदान-प्रदान करता है।

कंदमूल

  बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध लिट्टी चोखा भी महाकुंभ में उपलब्ध होता है, जो इसके अलग स्वाद और पारंपरिक महत्व को दर्शाता है।

लिट्टी चोखा