By -Deepika Pal
Image Source: pinterest
www.navbharatlive.com
नए साल 2025 के दिन सबसे पहले तुलसी पत्ते का सेवन करना चाहिए।
1 जनवरी 2025 को सूर्योदय के समय नौ नंबर का लग्न रहेगा जिसमें नौ नंबर बृहस्पति का लग्न है।
सूर्योदय के समय तुलसी पत्ते का सेवन सर्वोत्तम माना जाता है।
स्नान, ध्यान करके पहले आहार के रूप में तुलसी पत्ते के साथ एक हरि इलाइची खाने से फायदा हो सकता है।
बृहस्पति विष्णु जी के प्रतीक के रूप में जाना जाता है, और तुलसी पत्ती विष्णु जी को प्रिय है।
नए साल के पहले दिन तुलसी का सेवन करना अच्छा माना जाता है। तुलसी का धार्मिक महत्व होता है इसका पूजन नियमित हर कोई करते है।