इन 5 ब्रेन एक्सरसाइज को डेली रूटीन में अपनाएं, तेजी से दौड़ेगा दिमाग 

By - Deepika Pal

Image Source:

Health

Pinterest

दिमाग को एक्टिव बनाने के लिए बैंलेंस डाइट सही रखने के अलावा ब्रेन एक्सरसाइज करना चाहिए।

दिमाग की कसरत

पजल सॉल्व करना सही एक्सरसाइज है रूबिक क्यूब,जिगसॉ को सॉल्व करना चाहिए।

पजल्स

मोबाइल की जगह शतरंज खेलने में वक्त बिताएं, आपका दिमाग एक्टिव बनता है। 

शतरंज

एक्सरसाइज में मेमोरी को शार्प करने के लिए रोजाना सुडोकू हल कर सकते है। 

सुडोकू

बिल्कुल शांत जगह पर बैठकर विजुअलाइजेशन करें, यहां पर मेडिटेशन का तरीका सही होता है।

मेडिटेशन

रोजाना कुछ न कुछ किताब या अखबार पढ़ने से आपका दिमाग एक्टिव बनता है।

किताबें पढ़ना

इन सभी एक्सरसाइज का नियमित करें और दिमाग पर किसी प्रकार का स्ट्रेस नहीं आने दें।

नियमित करें एक्ससाइज