By - Deepika Pal
Image Source:
हर साल ईसाई धर्म के लोग सहसे बड़ा त्योहार क्रिसमस मनाते है।
बच्चे क्रिसमस के दिन तोहफों का इंतजार करते हैं और क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करते हैं।
क्रिसमस के मौके पर सीक्रेट गिफ्ट का चलन है और कहते हैं कि गिफ्ट देना आपके दयालु व्यवहार को दर्शाता है।
प्रार्थना या पूजा के दौरान हम अपने अपने ईश्वर या ईष्ट से बाते करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं नकारात्मकता निकाली जा सकती है।
मोमबत्ती जलाकर लोग जीवन में सफलता एवं खुशियों की कामना करते हैं वे अपने जीवन में प्रकाश के होने की भी आशा करते हैं.
सर्दियों में आप साड़ी के साथ स्टोल की बजाय कलमकारी दुपट्टा पेयर करके क्लासी लुक पा सकती हैं।