बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को रेयर लाफिंग डिसीज हो गई है। 

अनुष्का को हुई बीमारी न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें पीड़ित अपनी हंसी रोक नहीं पाता है।  

एक्ट्रेस अगर एक बार हंसना शुरू करती हैं तो 15 से 20 मिनट तक उनकी हंसी रुकती ही नहीं।

मेडिकल टर्म्स में अनुष्का शेट्टी को हुई इस बीमारी को स्यूडो बुलबार इफेक्ट कहते हैं।

अनुष्का ने बताया कॉमेडी सीन पर कई बार उनकी हंसी रूकती ही नहीं और शूटिंग रोकनी पड़ती है।

अनुष्का पिछले साल राेमांटिक कॉमेडी ‘मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ में नजर आई थीं। 

इस साल अनुष्का शेट्टी की दो फिल्में 'घाटी' और ‘कथानार’ रिलीज होनी हैं।