Boyfriend की जलाई फोटो? ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, बोली 'मेरे पास Ex बॉक्स है...'

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

Ananya Pandey ने Ex 

एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म 'कॉल मी बे' के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे अपनी पर्सनल लाइप को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप को लेकर बड़ी बात कही है। 

पर्सनल लाइफ

फीवर एफएम से बात करते हुए, अनन्या ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने एक्स की फोटो जला दी हैं। 

जलाई एक्स की फोटो

उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी उनकी कोई तस्वीर फ्लश की है। तो एक्ट्रेस ने कहा 'नहीं, अगर वो फंस जाती है, तो डिजास्टर हो जाता।'

फ्लश नहीं की तस्वी

एक्ट्रेस ने कहा, उन्होंने अपने पिछले रिश्ते से जुड़ी कोई यादगार चीज़ संभाल कर रखी है। मेरे पास एक एक्स-बॉक्स है, जिसमें कुछ चीजें और यादें हैं। 

एक्स बॉक्स 

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'मुझे लगता है कि कोर्टनी कार्दशियन ने भी कुछ ऐसा ही किया था, उसके पास भी एक एक्स-बॉक्स था।'

कोर्टनी कार्दशियन 

उन्होंने अपने किसी एक्स बॉयफ्रेंड का जिक्र नहीं किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य और अनन्या पांडे का इस साल मार्च में ब्रेकअप हो गया था। 

नहीं लिया ना

रिपोर्ट्स की मानें, तो आदित्य और अनन्या दोनों ने ही कभी अपने रिश्ते के बारे में पब्लिक में बात नहीं की। ना ही इन्होंने ब्रेकअप पर आमी भरी। 

नहीं कबूला रिश्ता