By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
चांद पर जाने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कई सेलेब्स चांद पर जमीन के मालिक बन भी चुके हैं।
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान भी चांद पर जमीन के मालिक हैं।
यह जमीन उन्हें उनके एक फैन ने तोहफे में दी थी। फैन ने उस खरीद से संबंधित दस्तावेज किंग खान को तोहफे में दे दिए थे।
चांद की जमीन पर मालिकाना हक रखने वाले सितारों में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी शामिल था।
उन्होंने 2018 के दौरान चांद पर एक प्लॉट खरीदा था, जो सी ऑफ मसकोवी में है।
टीवी स्टार प्रियंका चहर चौधरी के पास भी चांद पर अपना प्लॉट है। उन्हें भी ये प्लॉट उनके एक फैन ने गिफ्ट किया था।
टीवी एक्टर अंकित गुप्ता की भी चांद पर जमीन है। उन्हें भी उनके किसी फैन ने ये गिफ्ट में दी थी।
एक्शन स्टार टॉम क्रूज ने भी चांद पर अपनी जमीन खरीद रखी है, जो डेनिस होप के लुनर एबेंसी के मिड में है।