के बाद Ananya Panday को मिला नया प्यार! गले में दिखी निशानी 

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

Aditya Roy Kapoor से ब्रेकअप

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को लेकर खबरें हैं कि उनका आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप हो गया है।

अनन्या पांडे

दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैन्स को एक बड़ा झटका दिया है। वहीं, खबरों की मानें तो एक्ट्रेस को उनका नया प्यार भी मिल चुका है। 

फैन्स को लगा झटका

खबरों की मानें तो आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप होने के बाद कुछ दिनों के बाद अनन्या पांडे को वॉकर ब्लांको नाम के एक आदमी से प्यार हो गया है।

आदित्य के साथ ब्रेकअप

अनन्या पांडे और वॉकर ब्लांको के लिंकअप की खबरें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन के बाद आनी शुरू हुई थीं।

अनंत की शादी में दिखे साथ

इस फिल्म के पोस्टर को वॉकर ब्लांको ने शेयर करते हुए लिखा, 'गुड जॉब बे'।

शेयर किया पोस्टर 

इसके बाद अब अनन्या पांडे की 'W' नाम का पेंडेंट गले में पहने हुए एक फोटो रेडिट पर वायरल हो रही है।

गले में दिखा पेंडेंट 

इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने अनन्या पांडे और वॉकर ब्लांको की डेटिंग के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। 

वॉकर ब्लांको 

अनन्या पांडे और वॉकर ब्लांको में से किसी ने भी पब्लिक में अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है।

कन्फर्म नहीं किया