By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
टीवी के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 18' की एंट्री जल्द ही छोटे पर्दे पर होने वाली है। शो के लिए अभी तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं।
अब खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 18' में सागर ठाकुर भी कदम रख सकते हैं। 'बिग बॉस 18' को लेकर लोगों में भी काफी एक्साइटमेंट है।
अभी तक कई सितारों को शो के लिए अप्रोच भी किया जा चुका है, जिसमें राज कुंद्रा से लेकर शोएब इब्राहिम तक का नाम शामिल है।
इन सबसे इतर अब 'बिग बॉस 18' के लिए एक और यू-ट्यूबर का नाम सामने आया है, जिसका खास कनेक्शन एल्विश यादव से है।
उसकी एंट्री 'बिग बॉस 18' को तो टीआरपी दिला ही सकती है, साथ ही एल्विश यादव से जुड़ी कई बातों का खुलासा भी हो सकता है।
ये यू-ट्यूबर कोई और नहीं मैक्सटर्न यानी सागर ठाकुर ही है। मैक्सटर्न को शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है।
सागर ठाकुर ने अभी तक 'बिग बॉस 18' के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।
जल्द ही सागर ठाकुर और मेकर्स के बीच 'बिग बॉस 18' के सिलसिले में बातचीत हो सकती है।