प्रतिकात्मक तस्वीर (AI)
वायरल डेस्क: आज का जमाना ऐसा आ गया है कि लोग पैसे कमाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। कोई मेहनत करके कमाने के बारे में सोचता है तो कोई आसानी से पैसे कमाने के लिए कई तरह के पैतरें अपनाते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला जमकर वायरल हो रहा है, जिसे जानकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। ये मामला कुछ ऐसा है कि एक महिला ने पैसे कमाने के लिए अपना चेहरा ही बेच दिया।
जी हां….यकीनन आपको ये जानकर हैरानी हुई होगी कि भला पैसे कमाने के लिए कोई अपना चेहरा कैसे बेच सकता है? तो चलिए आपको बताते हैं इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है… तो हुआ कुछ यूं कि लूसी नाम की एक महिला ने अपने कई मशहूर हस्तियों की तरह अपना चेहरा एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप को बेच दिया था। जिसके लिए कंपनी ने उसे एक लाख से ज्यादा की रकम अदा की थी।
इन पैसों को पाकर लूसी काफी खुश थी, लेकिन कंपनी ने फिर बताया कि वह लूसी के चेहरे का इस्तेमाल कहीं भी करेंगे और उससे इजाजत भी नहीं लेंगे। ये सब इसलिए था क्योंकि कंपनी ने उसके चेहरे के लिए लूसी को 1,500 पाउंड यानी करीब एक लाख 60 हजार रुपये दिए थए।
एक मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में लूसी ने जानकारी दी कि उसने कंपनी को कई तरह के ऐसे वीडियो दिए थे, जिन्हें बनाने में उसे दो घंटे से ज्यादा का समय लगा था। लेकिन फिर उसे अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब कंपनी द्वारा दिए गए पैसे लूसी के पास खत्म हो गए थे।
लूसी आगे कहती हैं कि उन्हें अपनी गलती का बहुत पछतावा है, लेकिन अब उसे ये डर भी सता रहा है कि कंपनी कहीं उसके चेहरे का इस्तेमाल कहीं गलत जगह ना कर दे। जिसका खामियाजा उसे भविष्य में उठाना पड़ जाए।
इस तरह की अन्य वायरल खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी कंपनियां नकली अवतारों के लिए असली चेहरों का इस्तमाल करती हैं। टेक न्यूज साइट द इन्फॉर्मेशन में इस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि मेटा ने कथित तौर पर पेरिस हिल्टन, स्नूप डॉग, चार्ली डी’एमेलियो जैसी मशहूर हस्तियों को पैसे देकर उनके चेहरे इस्तेमाल करने की अनुमति ली है। इसके लिए कंपनियां मॉडल और एक्टर्स को लाखों का भुगतान भी करती हैं।