मुंबई: सोशल मीडिया (Social Media) पर आये दिन कई हैरान कर देने वाले वीडियो (Viral Video) देखने को मिलते है। कुछ वीडियो देख लोगों को अपनी आंखों पर भी यकीन नहीं होता। अब ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो एक ट्रैक्टर बिना ड्राइवर (Tractor Viral Video) के चलने लगता है। इसके बाद यह ट्रैक्टर सीधे एक जूते के शोरूम में घुस जाता है।
सोशल मीडिया (Social Media)पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश (UP) के बिजनौर जिले का बताया जा रहा है। जहां शोरूम के सामने खड़ा एक ट्रैक्टर अपने आप चलने लगता है। ट्रैक्टर चलते हुए सीधा जूते के शोरूम में घुस जाता है। जिस वजह से शोरूम का काफी नुकसान हो जाता है।
इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि, जैसे ही यह ट्रैक्टर अचानक शोरूम में घुस जाता है, वैसे ही वहां भगदड़ मच जाती है। मालूम हो कि, यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हुई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
मिली हुई जानकारी के अनुसार, यह घटना बिजनौर कोतवाली सिटी थाने के सामने हुई। पुलिस स्टेशन में समाधान दिवस चल रहा था। घटना के दौरान कुछ लोग कार और ट्रैक्टर से थाने पहुंचे थे। वहीं, शोरूम के बाहर किशन कुमार नाम के व्यक्ति ने अपना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि, यह ट्रैक्टर 1 घंटे तक लगातार खड़ा रहा। इसके बाद वह अचानक चलने लगे और सीधा जूते के शोरूम में घुस गया।
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस ट्रैक्टर के अंदर घुसा भूत’ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। कई लोग इस वीडियो को देख कमेंट्स भी कर रहे है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, जब ट्रैक्टर चल रहा था तब उसपर कोई भी नहीं नज़र आ रहा।