मोहन यादव व भजनलाल शर्मा के साथ प्रधानमंत्री मोदी (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: कोई भी नेता पीएम बनने के बाद वह किसी पार्टी का नेता नहीं रहता। वह पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है। समूचे राष्ट्र की अस्मिता उससे जुड़ी होती है। ऐसे में जब हम इस पद पर काबिज शख्स पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं या उसका अपमान करते हैं तो उसे समूचे राष्ट्र का अपमान माना जाता है। कुछ ऐसा ही बीजेपी शासित राज्य के एक मुखिया ने पीएम मोदी के साथ किया है।
लोकतंत्र में विपक्ष की आलोचनाएं शिरोधार्य होती हैं। दो दशक पहले तक की राजनीति में इसके कई उदाहरण मिल जाएंगे। लेकिन बीते कुछ सालों में भारतीय राजनीति का स्वरूप बदला है। विपक्षी दल के नेता प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत आलोचना करते हुए पाए जाते हैं। वहीं, दूसरी तरफ सत्ताधारी और प्रधानमंत्री भी विपक्ष की जायज आलोचनाओं को भी नजरअंदाज करते हुए देखे जाते हैं।
खैर, इस सबके इतर ताजा मामले में खुद बीजेपी शासित राज्य के सीएम ने ही पीएम मोदी का अपमान कर दिया है। जिसे लेकर आम जनता पीएम पर टिप्पणी करने वाले नेता की आलोचना कर रही है। तो वहीं, विपक्षी दल खास कर कांग्रेस नेता भी भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गए हैं।
दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर में आईफा अवार्ड्स का आयोजन था। यहां राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा भी शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आपका पसंदीदा एक्टर कौन है तो भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम ले लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सॉरी मुख्यमंत्री जी आपको ऐसे नहीं बोलना था। मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। एक मुख्यमंत्री द्वारा उनको एक्टर बोलना देश का अपमान है! pic.twitter.com/XosCQSdz0G
— Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) March 10, 2025
इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ‘देर से ही सही… भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे हैं कि मोदी जी नेता नहीं, बल्कि एक्टर हैं।’ इस बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है और लूट का यह पैसा इस कार्यक्रम को दिया गया।
सवाल- सबसे पसंदीदा एक्टर कौन हैं?
जवाब- नरेंद्र मोदी
ये तो हम कब से कह रहे हैं.. कि मोदी जी नेता नहीं, अभिनेता हैं।
देर से ही सही..भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे कि हैं कि मोदी जी जननेता नहीं अभिनेता हैं। कैमरे की कलाकारी, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लछेदार भाषणों में… pic.twitter.com/WlLbKQgv6Z
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) March 9, 2025
भजनलाल शर्मा के इस बयान के बाद राजनैतिक गलियारों में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को इस तरह की टिप्पणियां बिल्कुल नहीं पसंद हैं। ऐसे में भजनलाल शर्मा की कुर्सी को भी ख़तरा हो सकता है। अगर ऐसा नहीं भी4 हुआ तो समझाइश तो ज़रूर दी जाएगी। दूसरी तरफ माना यह भी जा रहा है कि कांग्रेस इस बयान को बड़ा मुद्दा बना सकती है।