विदिशा भाजपा सदस्य का वायरल वीडियो
भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में एकतरफा जीत हासिल की थी। राज्य के सभी 29 सीटों पर BJP को मिली जीत पर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बीजेपी कार्यकर्ता का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद उनके जीत पर सवाल हो रहे हैं।
यह वीडियो विदिशा जीले की लटेरी तहसील का बताया जा रहा है। जिसमें भाजपा के एक कार्यकर्ता को कहते सुना जा सकता है कि उन्होने कांग्रेस के एजेंटो को पोलिंग बुथ में आने नहीं दिया और फर्जी वोट डाले थे। वहीं कांग्रेस अब इस मामले में चुनाव आयोग और अदालत जाने की तैयारी कर रही है।
वायरल हो रहा ये वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। जब भाजपा सांसद लता वानखेड़े एक कार्यक्रम में पहुंची तब पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हे घेर कर उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए और अपनी निष्ठा को दर्शाने के लिए पूरी कथा को सुनाया। वीडियो में कार्कर्ता कहते हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान मैनें और मेरी पूरी टीम ने लटेरी में 13 मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया।
कांग्रेस के किसी भी एजेंट को अंदर नहीं आने दिया। हमने इसके लिए लड़ाई लड़ी। वीडियो में पीछे से आ रही आवाज में यह कहते सुना गया कि मैनें अकेल 15 वोट डाले हैं। हमने चुनाव में फर्जी तरीके से मतदान किया था, अगर जेल जाते तो हम जाते।
बातों-बातों में भाजपा नेता ने किया फर्जी मतदान का खुलासा,वीडियो वायरल. भाजपा सांसद को ये बताते नजर आए कि उन्होंने चुनाव के दौरान 13 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का कोई भी पोलिंग एजेंट नहीं बैठने दिया.#SansadLataWankhede #UnknownFacts #videoviral #Vidisha #vidishanews pic.twitter.com/pg24jNjKNi
— NavBharat Live (@TheNavbharatliv) August 31, 2024
यह भी पढ़ें- किडनैपर से लिपटकर रोने लगा बच्चा, मां के पास जानें से किया इंकार, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी हलचल है। उन्होंने इस वीडियो के तत्वधान में चुनाव को जीरो करने की मांग की है। वो कह रहे हैं कि जब अपराधी ने खुद अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने वीडियो के जांच की भी मांग की है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों ने भी प्रतिक्रियाएं दी है। एक यूजर ने लिखा, सच छुपता नही कभी न कभी तो सामने आ ही जाता है। वहीं दूसरे यूजर ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए लिखा, ये लीजिए ये रहा आपका स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव, लीजिए स्वतः संज्ञान और कीजिए कार्रवाई।