पुलिस से भिड़ी लड़की बोली- वीडियो मिलियन में है, डिलीट नहीं करूंगी (फोटो- सोशल मीडिया)
Barabanki Viral Video Influencer Drama: उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून किस हद तक बढ़ चुका है, इसका एक हैरान करने वाला मामला बाराबंकी से सामने आया है। यहां एक लड़की ने थाने के सामने रील बनाई और जब पुलिस उसे हटाने के लिए घर पहुंची तो उसने चाकू दिखाकर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। यह पूरा हाई-वोल्टेज ड्रामा अब सोशल मीडिया पर और भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने रील की दीवानगी को लेकर समाज के अंदर की सच्चाई को उजागर किया है।
दरअसल ये पूरा मामला 19 सितंबर का है, जब फतेहपुर तहसील क्षेत्र की रहने वाली 22 साल की रूही ने बड्डूपुर कोतवाली गेट पर एक रील शूट की। “देहलू तू हमके फंसा 100 Number बुला के” गाने पर बनी यह रील जैसे ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई, इसने बवाल काट दिया। कुछ ही घंटों में वीडियो को लाखों व्यूज मिल गए और यह आंकड़ा मिलियन तक पहुंच गया। वीडियो जब वायरल होते-होते दरोगा अनिल पांडेय तक पहुंचा, तो वह इसे डिलीट कराने के लिए एक महिला सिपाही के साथ रूही के घर पहुंच गए।
देहलू तू हमके फंसा 100 Number बुला के
बाराबंकी में बड्डूपुर थाना के सामने बनाए गए एक Random वीडियो ने instagram ने बवाल काट रखा है इसके मिलियन में व्यूज़ आ गए तो थाने की पुलिस न जाने क्यों वीडियो डिलीट कराने पहुंच गई।
फतेहपुर तहसील क्षेत्र के बड्डूपुर कोतवाली गेट पर… pic.twitter.com/sO0ki4iO7f
— Barabanki News (@BBKNews) September 19, 2025
पुलिस को अपने दरवाजे पर देखकर रूही का पारा चढ़ गया। वह अपनी मां और बहन के साथ सीधे घर की छत पर जा चढ़ी। दरोगा अनिल पांडेय ने जब उससे वीडियो डिलीट करने के लिए कहा, तो मामला शांत होने के बजाय और बिगड़ गया। रूही ने पुलिस की बात मानने से साफ इनकार कर दिया। उसने कहा, “हमारा वीडियो मिलियन में चल रहा है, हम इसे डिलीट नहीं करेंगे।” पुलिस ने जब थोड़ा दबाव बनाने की कोशिश की, तो लड़की ने आपा खो दिया और घर में रखे चाकू को हाथ में उठा लिया।
यह भी पढ़ें: बिहार NDA में पावर-फॉर्मूला तय! BJP-JDU में डील पक्की, नवरात्र में होगा सबसे बड़ा ऐलान
हाथ में चाकू लेकर रूही ने पुलिस को सीधे-सीधे धमकाना शुरू कर दिया। उसने चिल्लाकर कहा, “लड़की हूं, कुछ भी कर सकती हूं। अगर ज्यादा दबाव डाला तो खुद को चाकू मारकर सुसाइड कर लूंगी या फांसी लगा लूंगी।” लड़की का यह रौद्र रूप देखकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। इस पूरे घटनाक्रम ने रील के लिए युवाओं के बढ़ते पागलपन और उसके खतरनाक परिणामों को उजागर कर दिया है। फिलहाल, पुलिस और लड़की के बीच टकराव का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है।