बांग्लादेश हिंसा (सोर्स:- सोशल मीडिया)
ढाका: बांग्लादेश के लिए वर्तमान का समय भयभीत करने वाला है। जहां जनता का बगावती रूप इतना बढ़ चुका है कि अब जनता शेख हसीना के घर से सामान तक उठाकर भाग रहे। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को देश छोडने पर मजबूर होना पड़ा, देखा जाएं तो एक छात्र आंदोलन से बांग्लादेश में शुरू हुए इस प्रदर्शन से आज पूरा बांग्लादेश दहल रहा है।
ऐसे में एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिससे बांग्लादेश की जनता को वो भूख देखने को मिल रहा है जिसमें प्रदर्शन कारी पीएम शेख हसीने के घर से सामान उठाकर ले जाते हुए दिख रहे है।
बांग्लादेश : शेख हसीना के घर से चीजें उठा ले गए प्रदर्शनकारी
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 6, 2024
Bangabandhu paying the price for creating #Bangladesh. pic.twitter.com/Aag37zXP5d
— Pooja Mehta (@pooja_news) August 5, 2024
एक तरफ जहां वायरल वीडियो में शेख हसीने के घर से प्रदर्शनकारी सामान ले जाते दिख रहे वहीं दूसरी तरफ वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के राष्ट्रुपिता की मूर्ति गिराते हुए दिख रहे है।
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री का घर pic.twitter.com/pYH1z1bYjT
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 5, 2024
जनता का बगावत अब इतना बढ़ चुका है कि बांग्लादेश के पीएम आवास पर प्रदर्शनकारी ने कब्जा कर लिया है और वहां पर अपनी मनमानी कर रहे है।