वंदे भारत स्लीपर संस्करण (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें ट्रेन के अंदर का खुबसुरत नजारा नजर आ रहा है। आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई भारतीय रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निरीक्षण भी किया था। इस ट्रेन को जल्द ही शुरू किया जाएगा। BEML की ओर से तैयार की गई यह ट्रेन कई सुविधाओं से लैसे होगी। इस ट्रेन की संरचना के वक्त यात्रियों के आराम का पूरा ध्यान रखा गया है। वहीं स्पीड और सिक्योरिटी के मामले में भी आम भारतीय रेलवे से खाफी खास है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा रहेगी, जो कि राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले में ज्यादा है। स्लीपर ट्रेन में वर्ल्ड क्लास विशेषताएं दी गई है। भारतीय रेल में वंदे भारत को एक महत्वपूर्ण छलांग बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में वंदे भारत में में GFRP पैनल, ऑटोमैटिक आउटडोर पैसेंजर डोर, सेंसर बेस्ड डोर नदर आ रहा है। साथ ही बदबूदार टॉयलेट से मुक्ति के लिए वॉशरुम को एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा सभी सीटों पर खास लाइट की व्यवस्था की गई है। वहीं बीच रास्ते पर भी लाइट लगी है। इसके अलावा टॉयलेट की वयस्तता को समझने के लिए भी खास तरह के लाइट लगाए गए हैं। कुल मिलाकाकर इंटीरियर काफी खुबसुरत नजर आ रहा है।
ट्रेन का बाहरी हिस्सा भगवे रंग का है। वहीं अंदर का हिस्सा सफेद रंग का नजर आ रहा है। वंदे भारत के स्लीपर कोच भी पुराने भारतीय रेलवे के एटी कोट की तरह नजर आ रहा है। फोटो सामने आने के बाद लोगों में और भी ज्यादा उत्साह भर गया है।
@AshwiniVaishnaw flags off India's 1st Vande Bharat sleeper trainset at @BEMLltd Bengaluru.
The 16-coach train will be sent to ICF Chennai for mainline testing.
Each train has 11 3AC, 4 2AC & 1 1AC coach
Max speed/testing: 180kmph
Max speed/service: 160kmph@KARailway @WF_Watcher pic.twitter.com/SWclodqujv— Muthi-ur-Rahman Siddiqui (@ever_pessimist) September 1, 2024
यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता का वीडियो वायरल, लोकसभा चुनाव में 15 बार वोट डालने का किया दावा
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा तब तक प्रतीक्षा करें जब तक गुटखा खाने वाले बदतमीज नागरिक पूरी ट्रेन को बर्बाद न कर दें। वहीं दूसरे यूजर ने इस ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है।