(Image-Twitter-@Tushar_KN)
नई दिल्ली: जब भी लोग बाहर के फ़ूड खाते है, तो बड़े विश्वास के साथ खाते है कि वह खाद्य पदार्थ सही है, खास कर जो मशहूर कंपनियां है उनपर लोग विश्वास रखते है की खाना अच्छा हो लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे चौंकाने वाली घटनाएं सामने आती है कि लोग भी दंग रह जाते है। जी हां बहुराष्ट्रीय पिज्जा कंपनी डोमिनोज़ के बेंगलुरु के एक स्टोर में पिज्जा बनाने के गुंथे आटे से भरे ट्रे के ऊपर उसे लगभग छूता हुआ पोछा और टॉयलेट ब्रश टंगे होने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
ये मामला पूरी तरह वायरल होने के बाद कंपनी को ग्राहकों सहित तमाम लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, इस पोस्ट को देख लोगों का ग़ुस्सा फुट रहा है।
Photos from a Domino’s outlet in Bengaluru wherein cleaning mops were hanging above trays of pizza dough. A toilet brush, mops and clothes could be seen hanging on the wall and under them were placed the dough trays. Please prefer home made food ? pic.twitter.com/Wl8IYzjULk — Tushar ॐ♫₹ (@Tushar_KN) August 14, 2022
आपको बता दें कि डोमिनोज के इस पोल खोलने का काम साहिल कर्णनी नाम के ट्विटर यूजर ने किया है, जी हां इस शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट यह तस्वीर साझा की और लिखा, ‘इस तरह डोमिनोज़ हमें ताजा पिज्जा परोसता है! बहुत घृणित। जगह: बेंगलुरु।’ इस मामले को लेकर उन्होंने दावा किया कि यह तस्वीर बेंगलुरु शहर के होसा रोड पर स्थित आउटलेट की है। जहां ऐसा चौंका देने वाला नजारा देखने को मिला।
Bengaluru: Pics of mops and toilet brush hanging over trays of pizza dough in Domino’s surfaces online, Internet in fumeshttps://t.co/SjgxqnFT9m — Newsroom Post (@NewsroomPostCom) August 14, 2022
जब डोमिनोज को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा तो इस मामले पर डोमिनोज कंपनी ने एक बयान जारी किया है और कहा है ‘डोमिनोज़ स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्तरीय प्रोटोकॉल का पालन करता है। हमारे एक स्टोर से जुड़ी एक घटना हाल ही में हमारे संज्ञान में लाई गई थी। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह एकल घटना है, और हमने संबंधित रेस्तरां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। हम सूचित करना चाहते हैं कि उच्च सुरक्षा मानकों में नियमों का उल्लंघन हम सहन नहीं करेंगे।’ इस तरह डोमिनोज ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है।