नई दिल्ली, सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कुछ ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाते है, जिसे देख आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते। कुछ वीडियो तो इतने मजाकिया होते हैं, जिसे आप बार-बार देखते है। अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स (Old Man Dancing Video) गजब का डांस करते हुए नज़र आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस शख्स के जोश की तारीफ कर रहा है।
हाल ही में इंस्टाग्राम पर ‘sakhtlogg’ नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में देख सकते है कि, एक बुजुर्ग शख्स बैठा हुआ रहता है। इसी दौरान डीजे पर एक गाना बजता है। जिसे सुनकर बुजुर्ग शख्स जोश में आ जाते हैं और फिर मजे-मजे में जाकर एक सोफे जैसा दिखने वाला फर्नीचर उठा लेते हैं। इसके बाद वह उसी के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं। इस वीडियो में यह बुजुर्ग शख्स कमाल का डांस कर रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इस बुजुर्ग के जोश की तारीफ कर रहे है। इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। कुछ लोग तो इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘ताऊ का स्टैमिना वाकई गजब, इस उम्र में उनका जोश जवानों को मात देता है।’