SCO समिट के वायरल मीम्स
SCO Summit Viral Memes: चीन के उत्तरी शहर तियानजिन 25 वां SCO समिट 2025 हो रहा है। इस बार का आयोजन कई मायनों में खास है। इसके कूटनीतिक और राजनीतिक महत्व हैं। SCO समिट 2025 अब तक का सबसे बड़ा व भव्य आयोजन है। मेजबान के तौर पर चीन भी काफी उत्साहित है। क्योंकि युद्ध व ट्रेड वॉर के बीच एशिया में एक ऐसा आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत-रूस सहित 20 बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष चीन पहुंचे हैं।
इसके साथ ही पीएम मोदी 7 साल बाद चीन जा रहे हैं। इस समिट में भारत-रूस-चीन जैसी वैश्विक महाशक्तियां एक मंच पर होंगी। अमेरिका के खिलाफ मानी जा रही हैं। इन सब के बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी पहुंचे हैं, ऑपरेशन सिंदूर बाद पीएम मोदी से शहबाज शरीफ का सामना हुआ। इस समिट का मीम्स की दुनिया पहले से इंतजार चल रहा था। मीमरों ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है। ऐसे-ऐसे मीम्स एक्स पर तैर रहे हैं, जिन्हें देख हंस-हंस कर कोई भी लोटपोट हो जाएगा।
भारत-रूस और चीन जैसी वैश्विक शक्तियों के बीच पाकिस्तान सहमा हुआ दिखा। ऐसे कई मौके आए जब पीएम मोदी शहबाज शरीफ के सामने से गुजरे और उधर देखा तक नहीं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने मोदी-जिनपिंग और पुतिन के बातचीत का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शहबाज शरीफ अलग-थलग खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक आवाज भी आ रही है, जिसमें मोदी ट्रंप और शहबाज शरीफ का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं –देखें वीडियो
SCO सचिवालय ने मंच पर जो नेता लोग बात कर रहे थे उसकी ऑडियो रिलीज की है
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) September 1, 2025
वहीं दूसरा मीम शहबाज शरीफ और तुर्किए के राष्ट्रपति अर्दोगन की मुलाकात पर है। एक सोशल मीडिया यूजर ने अंग्रेजी में लिखा” SCO समिट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और तुर्किए राष्ट्रपति अर्दोगन की मीटिंग हुई। इसके बाद अर्दोगन का पर्स नहीं मिल रहा है”
BREAKING : Turkish President Recep Tayyip Erdogan’s wallet is missing after meeting with Pakistani Prime Minister Shehbaz Sharif during #SCOSummit
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) August 31, 2025
तीसरे मीम में पीएम मोदी और पुतिन बातचीत कर रहे हैं। इस तस्वीर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ को वेटर के तौर पर दिखाया गया है। तस्वीर में शहबाज शरीफ जूस लेकर खड़े नजर आ रहे हैं।
Live from SCO Summit pic.twitter.com/jHnpngfPUG
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 1, 2025
ये भी पढ़ें- ट्रंप के करीबी नवारो ने ब्राह्मण को बताया मुनाफाखोर, BJP के साथ विपक्षी नेताओं ने लगा दी क्लास
नोट- सोशल मीडिया पर वायरल मीम, वायरल वीडियो की नवभारत न पुष्टि करता है और न ही समर्थन करता है। यह सभी मीम सोशल मीडिया यूजर द्वारा बनाए गए हैं।