मौत से जूझ रहे पिता को नन्ही बच्ची ने लगाई पुकार; वायरल वीडियो देखकर आंसू रोक नहीं पाएंगे
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हंसी आती है तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो आपकी आंखों में आंसू लाने के लिए काफी हैं। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी अपने आंसू को रोक नहीं पाएंगे। यह वीडियो कहां का है इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि यह सबके दिल को छू जाएगा।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने बीमार पिता से जल्दी ठीक होने की गुहार लगा रही है। उसकी दर्द भरी आवाज से लोगों का आंखें भर जाएगी। वह अस्पताल में लेटे अपने पिता से कह रही है कि बाबा आप जल्दी ठीक हो जाइए। अपने पापा से नन्ही बच्ची कहती है कि पापा…मैं जाऊं। वह लगातार अपने पिता से सवाल पूछ रही है। लेकिन बीमार पिता बच्चे के सवालों के जवाब देने में असर्मथ है। नन्ही बच्ची पंजाबी भाषा में अपने पिता को जल्दी ठीक होने के लिए कह रही है। इस वीडियो को देखकर आपके भी आंसू नहीं रुक पाएंगे।
इस तरह की अन्य वायरल खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
वायरल वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट @mustaqeem.ahmed.31149 से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। कई लोग बच्ची के पापा के लिए दुआ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि भगवान इस बच्ची की मासूमियत देखकर इसके पापा को जल्दी से ठीक कर दो। वहीं एक यूजर ने कहा है कि भगवान किसी भी बच्चे को ऐसा दिन नहीं दिखाए। दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि ऐसा भी वीडियो मत डाला करो यार जिससे आंख में आंसू आ जाए। इस वीडियो को देखने के बाद लोग बच्ची के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।