WATCH: बेल्ट और बैट से पिटाई...हॉस्टल में मासूमों पर अत्याचार, VIDEO देख खौल उठेगा खून
Kolhapur Viral Video: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के तलसांडे स्थित एक हॉस्टल से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बच्चों को हॉस्टल के कुछ सीनियर छात्रों द्वारा बेरहमी से पीटते हुए दिखाया गया है। इन मासूम बच्चों पर सीनियर छात्रों द्वारा बेल्ट, बैट और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इलाके में काफी चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद वडगांव पुलिस स्टेशन में इस घटना का मामला दर्ज किया गया है।
यह वीडियो कोल्हापुर के हटकनंगले तालुका के तलसांडे स्थित शामराव पाटील कॉलेज के हॉस्टल का है, जहां कुछ बड़े छात्र मासूम बच्चों को बेल्ट, बैट और लात-घूंसों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक बच्चा बेल्ट से लगी चोट के बाद चीखता हुआ दिख रहा है।
कोल्हापुर के छात्रावास में रैगिंग का रोंगटे खड़ करने वाला खेल! छोटे बच्चों के बीच भयंकर मारपीट का वीडियो वायरल यह वीडियो कोल्हापुर ज़िले के तलसांडे गांव का है। मारपीट करने वाले छात्रों, वार्डन और संस्थान के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।pic.twitter.com/exTrk7PiYN — अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) October 12, 2025
इस बेरहमी से पिटाई के वीडियो के जरिए अभिभावकों से अपील की जा रही है कि वे तुरंत हॉस्टल पहुंचकर अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस गंभीर मामले में स्कूल प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करें, ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय घटनाएं न हों।
वीडियो वायरल होने के बाद वडगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिले के सामाजिक कार्यकर्ता इस घटना को लेकर बेहद आक्रोशित हैं और वे पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने दोषियों को तुरंत हिरासत में लेने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- ‘जूता कांड’ के बाद महाराष्ट्र पहुंचे CJI गवई, नेपाल-बांग्लादेश, श्रीलंका का हवाला देकर कही ये बात
कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिक्षा उपनिदेशक को भी एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें इस गंभीर घटना की तत्काल जांच करने और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।