जमुई
पटना: प्यार की सजा पिटाई होती है। इस बात का उदाहरण बिहार के जमुई में देखने को मिला। एक पिता अपनी दो साल की बेटी से बात की तो उसके हाथ-पैर को बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस पूरे तमाशा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स का ससुर उसके हाथ पैर को बांधकर बेरहमी से पिटता नजर आ रहा है।
जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गोटाजोर इलाके का रहने वाला दीपक ई-रिक्शा चलाता है। दो साल पहले उसकी पत्नी से लड़ाई हो गई। जिसके बाद उसकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर अपने पिता के पास रहने लगी थी। सबकुछ ठीक था। तभी अचानक दीपक सवारी पहुंचाने के लिए उस गांव में गया जहां उसकी पत्नी और बेटी रहती थी। दीपक की नजर अपनी बेटी पर गई। इसके बाद जो हुआ वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दीपक अपनी बेटी को देख कर खुद को रोक नहीं पाया और उससे बात करने लगा। तभी दीपक के सुसर ने उसे बच्ची से बात करते पकड़ लिया। इसके बाद क्या फिर उसे पकड़ कर हाथ-पैर बांध दिए और पूरे गांव वालों के सामने उसकी पिटाई कर दी। गांव वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे माले को समझा और कार्रवाई शुरू की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- फुटबॉल मैच हारने पर कोच ने कर दी लात-घूसों की बरसात, सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर दीपक के पिटाई की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दीपक का हाथ पीठ की तरफ करके बांधा नजर आ रहा है। वहीं पैर को रस्सी से बांधा कर उसे उलटा लेटा देखा जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि भले ही घर के बड़ों के बीच जो कुछ भी हो लेकिन इसमें बच्चे की कोई गलती नहीं है। एक यूजर ने कहा कि अपने बच्चे से हर पिता को लगाव होता है, चाहे वो कितना भी बुरा क्यों ना हो।