नई दिल्ली, सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियो देखते है, जिसे देख आप भी हंस हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे। कुछ वीडियो तो इतने मजाकिया होते है, जिसे आप बार बार देखना पसंद करते है। आपने अक्सर शादियों और पार्टियों में लोगों को नागिन डांस (Naagin Dance Video) करते हुए देखा होगा। अब सोशल मीडिया पर नागिन डांस (Naagin Dance Video) का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इस वीडियो में दो बुजुर्ग (Old Man) इतना मजेदार डांस कर रहे हैं, जिसे देख आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट से यह मजेदार वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देख सकते है कि, एक कार्यक्रम के दौरान डीजे (DJ) नागिना फिल्म का गाना ‘मैं तेरी दुश्मन-दुश्मन तू मेरा’ लगा देता है। यह गाना शुरू होते ही दो बुजुर्ग खुद को सपेरा और सांप समझ फ्लोर पर आ जाते हैं। इस बीच एक बुजुर्ग (Old Man) बीन बजाने की एक्टिंग कर रहा होता है, वहीं दूसरा बुजुर्ग उसकी बीन पर बलखाने लगता है।
यह दोनों बुजुर्ग काफी देर तक नागिन डांस करते है। यह डांस करने में इतने खो जाते हैं कि आखिर में एक-दूसरे को ही डसने भी लगते हैं। दोनों बुजुर्गों का यह नागिन डांस देखकर हर कोई पेट पकड़कर हंसने लग गए। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों को बुजुर्गों का नागिन डांस बेहद पसंद आ रहा है।