मेरे रश्के कमर गाने पर इठलाती नजर आई बुजुर्ग महिला, डांस देख आप भी करेंगे जिंदादिली को सलाम
Viral Dance Video: उम्र बढ़ने से कोई व्यक्ति कभी बूढ़ा नहीं होता है यह सिर्फ एक नंबर है। अक्सर आपने बुजुर्ग लोगों को दिल से जवान देखा होगा। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पर एक बुजुर्ग महिला मेरे रश्के कमर पर इठलाती और बलखाती नजर आ रही हैं। उनका यह डांस देखने के बाद आप भी उनकी जिंदादिली को सलाम करेंगे। सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला का यह डांस वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। यह @s_arav1 पर पोस्ट किया गया है। वीडियो पर मजेदार कैप्शन भी दिया गया है। इस पर लिखा है कि आंटी समझकर कमजोर समझे फिरे हैं। इस वीडियो को अब तक मिलियन बार देखा जा चुका है। बुजुर्ग महिला ब्लैक रंग का कार्डिगन पहने हैं और किसी फंक्शन में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। महिला स्टेज पर नहीं बल्कि स्पीकर के बगल में खड़े होकर डांस कर रही हैं।
जब डीजे पर मेरे रश्के कमर गाना बजता है तो उनसे रहा नहीं जाता और वह मजे से बिना उम्र की परवाह किए डांस करने लगती हैं। उनको इस तरह एन्जॉय करता देख सोशल मीडिया पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। वीडियो में डांस पर लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई। बुजुर्ग महिला की एनर्जी देखकर जवान व्यक्ति भी शर्मा जाएगा। यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
इस तरह की अन्य वायरल खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समजे क्या, फायर है आंटी जी। वहीं दूसरे ने लिखा कि पुराने खिलाड़ी मैदान में उतर गए हैं। वहीं एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि वाह क्या बात है दादी, दादी अपने दौर में तिकी मिर्च रही होंगी। वहीं एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोग अपनी जवानी में शौक पूरे नहीं कर पाते आंटी जी किसी वजह से कहो अपने टैलेंट को आगे नहीं ला पाई होंगी अब सोशल मीडिया के जरिए अपना टैलेंट देख रही हैं।