गेंदबाज द्वारा अजीबोगरीब विकेट लेने का जश्न (सौजन्यः एक्स)
नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट हो या लोकल क्रिकेट अक्सर क्रिकेट के मैदान में कई तरह की अजीबो-गरीब चीजें देखने मिलती है। कई बार बल्लेबाज शतक और अर्धशतक जड़ने के बाद जमकर जश्न मनाते हैं। साथ ही गेंदबाज भी विकेट लेने के बाद जमकर सेलिब्रेशन देखने मिलता है। जिसका वीडियो भी काफी वायरल होता है। आज हम एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह शहीद भगत सिंह स्टेडियम का है। जहां एक मैच के दौरान गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन किया जिसे देखकर हर कोई हंस पड़ा। उनका जश्न देखने लायक था। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Comment how many bowlers and batsmen celebrations did Paaji try and copy. Tag them all 😂 #cricket #celebrations pic.twitter.com/jeJ4xzPCHe
— Rahul Dravid (@RahulDravid_270) August 15, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज ने जैसे ही विकेट लिया उसने इस तरह से सेलिब्रेट किया जो आज से पहले कभी देखा ना होगा। स्पिन गेंदबाज ने पहले बॉल डाली उसके बाद वह गेंद बल्लेबाज के पैर से जा टकराई, फिर अंपायर ने इसे आउट करार दिया और गेंदबाज का जश्न शुरू हो गया। पहले गेंदबाज जमीन पर पांव मोड़कर बैठ गया और फिर सैल्यूट मारा।
गेंदबाज को विकेट लेने की इतनी खुशी थी कि फिर वह अजब-गजब हरकतें करने लगा। जैसे जमीन पर बैठकर सैल्यूट मारना, फिर पैर से जूता उतारकर उसे कान के पास लगाना। उसके बाद जूते को आसमान की तरफ फेंक देना और जमीन पर लेटकर पुश-अप लगाना। गेंदबाज की ये सब हरकत देखकर हर कोई हैरान भी रह गया था।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके देखकर कई लोग ठहाके लगा रहे हैं, तो कई यूजर्स हैरान भी हो गए हैं। गेंदबाज का सेलिब्रेशन इस तरह का था कि मानों उसने उस बल्लेबाज का विकेट झटका है जिसे वह कई बरसों से आउट करना चाहता था। इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है।