सीमा हैदर ने भारत की पाकिस्तान के खिलाफ जीत की दुआ की (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी का मैच आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टोज खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि पाकिस्तान के गेंदबाजी भी शानदार है, ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह किस टीम को सपोर्ट कर रही हैं।
पाकिस्तान ने नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची सीमा हैदर किसी न किसी वजह से हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं। ऐसे में आज उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले के बारे में भी बात करी है। इस वीडियो में उन्होंने भारत की जीत की शुभकामनाएं दी है। वायरल वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि भारतीय टीम यह मैच जीत जाए।
हमेशा की तरह इन्डिया ही जीतेगी।
Love you India – सीमा हैदर#ViratKohli𓃵 #HardikPandya #INDvsPAK pic.twitter.com/QWZhWSn35i — 🖤⃝ 𝐑αVΔᑎ😂🖤 (@RavanDJ1210) February 23, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीमा हैदर अपनी बेटी के साथ खड़ी हैं। जहां वह कहती हैं, ‘राधे-राधे, जय श्री कृष्णा! भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है और आज मेरी बेटी का जन्मदिन भी है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भारत मैच जीत जाए। हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेलेंगे, हमें इस बात का पूरा भरोसा है। यही हमारी प्रार्थना है। आप सभी लोग मैच देखेंगे और मैं भी देखूंगी। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि भारत हर बार की तरह इस बार भी मैच जीते।’ वीडियो क्लिप के अंत में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां पाक के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और इमाम उल हक पवेलियन वापस लौट गए हैं। फिलहाल क्रीज पर कप्तान मोहम्मद रिजवान और साउद शकील मौजूद हैं, जो टीम की पारी संभालने की कोशिश में है। हालांकि इसम मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम लगातार 12 वनडे में टॉस गंवाने वाली पहली टीम बन गई है। इस मामले में भारत ने नीदरलैंड्स को पीछे छोड़ा है। नीदरलैंड्स ने लगातार 11 बार टॉस गंवाया है। नीदरलैंड्स 2011 से 2013 के बीच में टॉस हारा है। लेकिन भारत 2023 के वर्ल्ड कप के फाइनल से एक भी वनडे का टॉस नहीं जीता है। अब तक भारत ने लगातार 12 बार वनडे टॉस गंवाया है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।