Bjp Leader Scandal Bulandshahr Rahul Valmiki Video
Video: महिला के साथ अंडरवियर में मिला भाजपा नेता, श्मशान में कर रहा था गंदा काम
यूपी के बुलंदशहर में एक भाजपा नेता अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि को कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। भीड़ को देखकर नेता जी आपत्ती जनक हालत में कार से बाहर आ गए।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भाजपा नेता श्मशान में महिला के साथ आपत्तीजनक हालात में पकड़े गए (फोटो- सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से भारतीय जनता पार्टी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि को एक शादीशुदा महिला के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। ग्रामीणों ने जब कार का दरवाजा खोला तो नेता महज अंडरवियर में नजर आया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल हो चुका है, जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया है और आरोपी नेता फरार बताया जा रहा है।
घटना शुक्रवार शाम शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावन स्थित श्मशान के पास की है। वहां खड़ी एक कार को संदिग्ध हालत में देखकर ग्रामीणों ने तलाशी ली तो उसमें राहुल वाल्मीकि और एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। जैसे ही कैमरे ऑन हुए, राहुल लोगों से मिन्नतें करने लगा कि वीडियो न बनाएं। लेकिन वीडियो रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद राहुल को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया है।
UP के BJP नेता, अंडरवियर में भाग रहे, गिड़गिड़ा रहे, और जनता माफी के मूड में नहीं!!लोगों को डर नहीं पुलिस BJP सरकार की है, नेताजी जेल में बंद करा देंगे…
ये श्मसान घाट में शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी लोगों ने घेर लियाhttps://t.co/YBRziVgu2A— Abhishek Anand (@TweetAbhishekA) July 12, 2025
वीडियो वायरल, नेता फरार
ग्रामीणों द्वारा बनाए गए 34 सेकंड के वायरल वीडियो में राहुल शर्ट और अंडरगारमेंट में नजर आ रहा है। वह बार-बार लोगों से माफी मांगता दिख रहा है और मोबाइल बंद करने की अपील कर रहा है। वहीं, साथ मौजूद महिला अपना चेहरा दुपट्टे से छिपाती रही। वीडियो सामने आते ही पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए राहुल को निष्कासित कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने पुष्टि की कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति राहुल ही है और संगठन ने उसे तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया है।
परिवार में पत्नी-बच्चे, अब दिल्ली से मुंबई भागने की चर्चा
राहुल वाल्मीकि की निजी जिंदगी भी अब लोगों की नजरों में है। वह छह भाइयों में सबसे बड़ा है और शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। पिता ठेकेदारी करते हैं। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, घटना की रात राहुल मोहल्ले में देखा गया था, लेकिन इसके बाद वह गायब है। अब चर्चा है कि वह दिल्ली होते हुए मुंबई की ओर भाग गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी ने इस मामले में लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Bjp leader scandal bulandshahr rahul valmiki video