जॉनी जॉनी यस पापा' का भोजपुरी वर्जन सुनकर हार बैठेंगे दिल
Viral Video: जम हम छोटे होते हैं तो हम कई मजेदार और प्यारी कविताएं सिखाई जाती हैं। कुछ कविता ऐसी होती हैं जो दशकों तक बच्चों को सिखाते हैं और उन्हें कोई भूल नहीं पाता हैं। शायद आपने भी एक कविता छोटे में सीखी होगी जिसका नाम है ‘जॉनी जॉनी यस पापा’। लगभग हर भारतीय बच्चे को यह कविता अच्छे से याद होगी। दरअसल सोशल मीडिया पर इस कविता का भोजपुरी वर्जन बहुत ही वायरल हो रहा है। इस कविता को एक छोटी बच्ची ने भोजपुरी में सुनाया है जिसे सुनकर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे और पुराना वर्जन छोड़ नया वर्जन गाना शुरु कर देंगे।
सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनमें से कुछ ऐसे वीडियो हैं जो लोगों को दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @meme.centre0 पर पोस्ट किया गया है। इसमें एक स्कूल पढ़ने वाली लड़की जॉनी जॉनी कविता का भोजपुरी वर्जन गा रही है। उसने इस कविता को खुद गाया और खुद ही म्यूजिक भी दिया है। वह वीडियो में पियानो बजाते हुए नजर आ रही है। बच्चे के मुंह से इस कविता के बोल बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। इसे सुनकर आपको हंसी आ जाएगी।
जॉनिया रे जॉनिया, हां बाबू जी
जीनी खाइले बानी, न बाबू जी!
झूठ मति बोलिये, हां बाबू जी
मुंहवा तो खोल, हां बाबू जी
इंटरने पर तहलका मचाने वाली इस वीडियो की वजह से बच्ची की लोग तारीफ कर रहे हैं। इस गाने को लाखों लोगों ने देखा है। वहीं कई लोग इसपर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि एक मोटा हाथी का भी भोजपुरी वर्जन बनाओ। वहीं दूसरे ने कहा कि जॉनी गलती से बिहार में पैदा हो गया। कई लोग इस कविता को सुनकर कर रहे हैं कि वाइव तो है। इस वीडियो को सुनने के बाद आप भी खुद को जॉनिया रे जॉनिया गाने से नहीं रोक पाएंगे।