(Image-Instagram-hiking)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social media) पर कई बार कुछ ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते है, जो हम सबके लिए बेहद प्रेरणादायक (Inspirational) होते है, जी हां इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप में भी कुछ नया करने की फुर्ती जाग उठेगी। जी हां जहां आज के दौर में युवा अपने भीतर कई तरह की उदासीनता लेकर जी रहे है, वही एक 62 वर्ष की की दादी ने एक प्रेरणादायक काम किया है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी सेविरल हो रहा है, आइए जानते है इस शानदार और जिंदादिल दादी के बारे में…
आपको बता दें कि जिस उम्र में घुटनों के दर्द को लेकर लोग परेशान रहते हैं, उस उम्र में दादी ने पुरे जोश के साथ एक ऊंची पहाड़ की मुश्किल चढ़ाई कर ली है, दादी का यह कारनामा किसी को भी जोश से भर देने वाला है, और बेहद प्रेरणादायक है। इस वायरल वीडियो में दरअसल दादी ने एक रस्सी के सहारे काफी मुश्किल मानी जाने वाली अगस्त्य कूडम (Agasthya Koodam) की पहाड़ी पर चढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। वे बेहद फुर्ती के साथ हंसते-हंसते पहाड़ी की चोटी पर पहुंच जाती हैं। दादी के इस शानदार वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स बेहद तारीफ कर रहे है।
दादी दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बेंगलुरू (Bengaluru) का है, इस वीडियो में गजब का कारनामा करने वाली 62 साल की दादी का नाम नागरत्नम्मा है, जो रस्सी के सहारे अगस्त्य कूडम (Agasthya Koodam) की पहाड़ी चढ़ती हुई दिख रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये पहाड़ी कुछ मुश्किल पहाड़ियों में से एक है, यहां चढ़ना युवा लोगों के लिए भी आसान नहीं है, लेकिन नागरत्नम्मा ने इसे उम्र के इस पड़ाव पर भी फतह करके दिखाया। उनका ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस शानदार वीडियो को प्रेरणादायी मान रहे है।