नेहा सिंह, अखिलेश यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
लखनऊः पहलगाम हमले के बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार पर तीखा कटाक्ष किया था। इसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया गया। नेहा सिंह के समर्थन में अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अपने नेताओं के सामने नेहा सिंह राठौर का विवादित वीडियो चलवाया।
समाजवादी पार्टी के कार्यालय के वायरल वीडियो में अखिलेश यादव साफ-साफ कहते हुए दिख रहे हैं कि फुल वैल्यूम में वीडियो चलाओ। न्यूज वालों ने खूब इसे चलाया है। इसके बाद पार्टी नेताओं के सामने नेहा सिंह का वीडियो चलाया जाता है।
नेहा सिंह का वो वीडियो जिस पर कट गया बवाल
सपा कार्यालय में जो वीडियो चलाया गया उसमें नेहा सिंह कह रही हैं कि ” एक फोन कॉल से दूसरे देशों में वार रुकवाने वाले पॉपॉ अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रुकवा पाए। अंधभक्त मुझसे कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल मत करो, तो किस बात पर सवाल करूं? शिक्षा पर जिसे मुद्दा ही नहीं समझा जाता। स्वास्थ्य पर..जिसे अब आउट ऑफ फैशन समझा जाता है। बेरोजगारी पर..जिसके जवाब में आपके अब्बा हुजूर पकोड़ा तलने की सलाह देते हैं। जब देश की राजनीति हिंदू-मुस्लिम और राष्ट्रवाद पर चल रही है, उसके बाद भी देशवासी आतंकवादी हमले में मारे जाते हैं तो सवाल किस मुद्दे पर करूं…अंत में वह कहती हैं कि अपनी ही सरकार में हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों की मौत पर बेशर्मी से वोट मांगने वाला ये आदमी पहलगाम के पर्यटकों की मौत पर भी वोट मांगेगा।
जिस वीडियो पर नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर हुई है। उसी वीडियो को अखिलेश यादव जी ने पार्टी कार्यालय में फूल वॉल्यूम में चलवाया 🔥🔥 pic.twitter.com/KLKRPFvfZB
— Pratik Patel (@PratikVoiceObc) April 28, 2025
देश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देशद्रोह के मुकदमे पर नेहा सिंह का पलटवार
वहीं अब इस मामले पर नेहा सिंह राठौर का एक और बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अरे दम है तो आतंकवादियों का सिर लेकर आइए। अपनी नाकामियों का ठीकरा मेरे कपार पर मढ़ने की कोई जरूरत नहीं है।
नोट- वायरल वीडियो की नवभारत पुष्टि नहीं करता है