Waris Pathan on Nitesh Rane Statement: महाराष्ट्र की राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गई है। एआईएमआईएम (AIMIM) नेता वारिस पठान ने भाजपा नेता नितेश राणे द्वारा असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है। पठान ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इन ‘बेलगाम’ नेताओं पर लगाम लगाने की मांग की है।
वारिस पठान ने भाजपा नेता नितेश राणे के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें राणे ने कथित तौर पर ओवैसी का ‘नाड़ा खोलने’ और गलियों में लेकर जाने की बात कही थी। इस पर पलटवार करते हुए पठान ने कहा कि नितेश राणे की कुल लंबाई तो असदुद्दीन ओवैसी के नाड़े के बराबर ही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राणे को ओवैसी के पास भी नहीं जाना चाहिए, वरना वे उन्हें अपनी शेरवानी की जेब में डालकर हैदराबाद ले जाएंगे। पठान ने सवाल उठाया कि क्या एक मंत्री या जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को पांच बार के सांसद और ‘सांसद रत्न’ के बारे में ऐसी अभद्र भाषा इस्तेमाल करना शोभा देता है?
Waris Pathan on Nitesh Rane Statement: महाराष्ट्र की राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गई है। एआईएमआईएम (AIMIM) नेता वारिस पठान ने भाजपा नेता नितेश राणे द्वारा असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है। पठान ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इन ‘बेलगाम’ नेताओं पर लगाम लगाने की मांग की है।
वारिस पठान ने भाजपा नेता नितेश राणे के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें राणे ने कथित तौर पर ओवैसी का ‘नाड़ा खोलने’ और गलियों में लेकर जाने की बात कही थी। इस पर पलटवार करते हुए पठान ने कहा कि नितेश राणे की कुल लंबाई तो असदुद्दीन ओवैसी के नाड़े के बराबर ही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राणे को ओवैसी के पास भी नहीं जाना चाहिए, वरना वे उन्हें अपनी शेरवानी की जेब में डालकर हैदराबाद ले जाएंगे। पठान ने सवाल उठाया कि क्या एक मंत्री या जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को पांच बार के सांसद और ‘सांसद रत्न’ के बारे में ऐसी अभद्र भाषा इस्तेमाल करना शोभा देता है?