VHP नेता तुलिका शर्मा का ओवैसी को खुला चैलेंज
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में विश्व हिंदू महासंघ (भारत) द्वारा ‘हिंदू राष्ट्र’ की मांग को लेकर एक महायज्ञ और महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन की प्रदेश महामंत्री तुलिका शर्मा ने मंच से तीखी टिप्पणी की। उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी के पुराने ’15 मिनट’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “हम महिला शक्ति दुर्गा और चंडी हैं, हमको 5 मिनट देकर देखो।” शर्मा ने चैलेंज दिया कि एक-एक नारी 100 पुरुषों पर भारी है और वे 5 मिनट में ही भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगी। तुलिका शर्मा ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा, बस प्रधानमंत्री मोदी इसे घोषित कर दें। उन्होंने यह भी कहा कि “जो यहां हैं, या तो वे हिंदू बन जाएं या देश को छोड़ दें।” उनका यह बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है।