Uttarakhand UPNL Employees Protest Muslim Woman Viral Video: उत्तराखंड के देहरादून में पिछले 16 दिनों से चल रहा उपनल (UPNL) कर्मचारियों का धरना समाप्त हो गया है। धामी सरकार ने 12 साल से अधिक सेवा दे चुके कर्मचारियों को ‘समान कार्य-समान वेतन’ देने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, इस आंदोलन के दौरान एक मुस्लिम महिला कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला सरकार पर तंज कसते हुए कहती है, “मैं मुल्ली हूं, बीजेपी वाले हमें मुल्ली बोलते हैं। हो सकता है मेरे सवालों को ‘आंदोलन जिहाद’ बता दिया जाए या मेरे घर पर बुलडोजर चला दिया जाए, पर मैं निडर हूं।” महिला ने भावुक होकर कहा कि 13 साल की नौकरी में इतनी तनख्वाह ही नहीं मिली कि कोई प्रॉपर्टी खरीद सकें, इसलिए बुलडोजर का डर नहीं है। इस बेबाक बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, वहीं सरकार के वेतन आदेश से कर्मचारियों में खुशी है।
Uttarakhand UPNL Employees Protest Muslim Woman Viral Video: उत्तराखंड के देहरादून में पिछले 16 दिनों से चल रहा उपनल (UPNL) कर्मचारियों का धरना समाप्त हो गया है। धामी सरकार ने 12 साल से अधिक सेवा दे चुके कर्मचारियों को ‘समान कार्य-समान वेतन’ देने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, इस आंदोलन के दौरान एक मुस्लिम महिला कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला सरकार पर तंज कसते हुए कहती है, “मैं मुल्ली हूं, बीजेपी वाले हमें मुल्ली बोलते हैं। हो सकता है मेरे सवालों को ‘आंदोलन जिहाद’ बता दिया जाए या मेरे घर पर बुलडोजर चला दिया जाए, पर मैं निडर हूं।” महिला ने भावुक होकर कहा कि 13 साल की नौकरी में इतनी तनख्वाह ही नहीं मिली कि कोई प्रॉपर्टी खरीद सकें, इसलिए बुलडोजर का डर नहीं है। इस बेबाक बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, वहीं सरकार के वेतन आदेश से कर्मचारियों में खुशी है।