युवाओं के लिए खुशखबरी : 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए हो गयी मुद्रा लोन की सीमा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश करते हुए समाज के विभिन्न तबकों का न सिर्फ विशेष ध्यान रखा, बल्कि बजट पर मध्यम वर्ग का भी ध्यान रखने की कोशिश की गयी। युवाओं से लेकर किसानों तक को बड़ी सौगातें दी गई हैं। केंद्रीय बजट 2024 पेश करते समय, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि एमएसएमई के लिए कई अन्य लाभों के साथ, बजट में मुद्रा ऋण सीमा को वर्तमान 10 लाख से दोगुना कर 20 लाख कर दिया गया है।