Navneet Rana Attack on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाज़ी एक बार फिर तेज हो गई है। बीजेपी नेता नवनीत राणा ने नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कड़ा हमला बोला। उद्धव ठाकरे द्वारा बीजेपी को “खत्म करने वाली पार्टी” कहे जाने पर पलटवार करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि बीजेपी किसी को खत्म नहीं करती, बल्कि वह हमेशा बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद के साथ आगे बढ़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने अपनी मूल विचारधारा को छोड़ दिया, जिसके कारण आज उनकी राजनीतिक स्थिति कमजोर हुई है। नवनीत राणा ने नगर परिषद चुनावों का उदाहरण देते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) के गिरते जनाधार का दावा किया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें देर से सही, लेकिन अब बीजेपी और आरएसएस की राष्ट्रभक्ति समझ में आ गई है।
Navneet Rana Attack on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाज़ी एक बार फिर तेज हो गई है। बीजेपी नेता नवनीत राणा ने नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कड़ा हमला बोला। उद्धव ठाकरे द्वारा बीजेपी को “खत्म करने वाली पार्टी” कहे जाने पर पलटवार करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि बीजेपी किसी को खत्म नहीं करती, बल्कि वह हमेशा बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद के साथ आगे बढ़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने अपनी मूल विचारधारा को छोड़ दिया, जिसके कारण आज उनकी राजनीतिक स्थिति कमजोर हुई है। नवनीत राणा ने नगर परिषद चुनावों का उदाहरण देते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) के गिरते जनाधार का दावा किया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें देर से सही, लेकिन अब बीजेपी और आरएसएस की राष्ट्रभक्ति समझ में आ गई है।