Hema Malini ने धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपने धर्म जी के लिए ऐसी शोक सभा रखनी होगी। अपने जीवन साथी का अचानक साथ छूट जाना उनके लिए असहनीय पीड़ा है। उन्होंने साझा किया कि धर्मेंद्र के जाने से सारी दुनिया दुखी है। हेमा मालिनी ने बताया कि वह धर्मेंद्र से पहली बार एक फिल्म प्रीमियर में मिली थीं, जहां उनकी खूबसूरती और आकर्षण अनबिलीवेबल था। धर्मेंद्र का अस्तित्व बहुत विशाल था जिसकी कोई सीमा नहीं थी। इतनी लोकप्रियता की ऊँचाई पर होते हुए भी, वह बहुत सरल, सहज थे और हमेशा जमीन से जुड़े हुए रहते थे। वह हर वर्ग के लोगों के साथ प्यार-मोहब्बत से पेश आते थे और उनका हृदय बहुत कोमल (सॉफ्ट हार्ट) था। हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि उनका एसोसिएशन 57 सालों का रहा। उन्होंने साथ में 45 फिल्में कीं, जिसमें से 25 फिल्में सुपर-डुपर हिट रहीं। उन्होंने यह भी याद किया कि धर्मेंद्र एक सफल नेता बने, और उन्हें (हेमा मालिनी) भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2003 में राज्यसभा का सदस्य बनने का अवसर मिला था।
Hema Malini ने धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपने धर्म जी के लिए ऐसी शोक सभा रखनी होगी। अपने जीवन साथी का अचानक साथ छूट जाना उनके लिए असहनीय पीड़ा है। उन्होंने साझा किया कि धर्मेंद्र के जाने से सारी दुनिया दुखी है। हेमा मालिनी ने बताया कि वह धर्मेंद्र से पहली बार एक फिल्म प्रीमियर में मिली थीं, जहां उनकी खूबसूरती और आकर्षण अनबिलीवेबल था। धर्मेंद्र का अस्तित्व बहुत विशाल था जिसकी कोई सीमा नहीं थी। इतनी लोकप्रियता की ऊँचाई पर होते हुए भी, वह बहुत सरल, सहज थे और हमेशा जमीन से जुड़े हुए रहते थे। वह हर वर्ग के लोगों के साथ प्यार-मोहब्बत से पेश आते थे और उनका हृदय बहुत कोमल (सॉफ्ट हार्ट) था। हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि उनका एसोसिएशन 57 सालों का रहा। उन्होंने साथ में 45 फिल्में कीं, जिसमें से 25 फिल्में सुपर-डुपर हिट रहीं। उन्होंने यह भी याद किया कि धर्मेंद्र एक सफल नेता बने, और उन्हें (हेमा मालिनी) भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2003 में राज्यसभा का सदस्य बनने का अवसर मिला था।