माधुरी दीक्षित की डेब्यू वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ का ट्रेलर रिलीज, दमदार किरदार में नजर आईं अदाकारा
मुंबई: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की डेब्यू वेब सीरीज 'द फेम गेम' (The Fame Game) का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है। अभिनेत्री ने ट्रेलर रिलीज करने के साथ कैप्शन में लिखा- 'सुना था, स्टारडम एक पल में गयाब हो सकता है पर एक सुपरस्टार ही गयाब हो जाए, ये कभी नहीं सुना था। अपनी परफेक्ट लाइफ की कहानी आपको बताने आ रही हूं। 'द फेम गेम' सीरीज के लिए 25 फरवरी को प्रीमियर होगा, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। #TheFameGame #TheFameGameOnNetflix।' माधुरी के अलावा इस वेब सीरीज में संजय कपूर (Sanjay Kapoor), मानव कौल (Manav Kaul), लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले (Suhasini Muley) और मुस्कान जाफ़री (Muskan Jaffrey) जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे। नजर डाले ट्रेलर पर-