Bihar : बिहार के वैशाली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 9 दिनों से लापता एक विवाहिता शव नदी में मिलने से हड़कंप मच गया है। बेटी का शव मिलने बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में ही ससुराल वालों के घर के दरवाजे पर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना वैशाली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव की है। मुजफ्फरपुर के कथैया निवासी परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी शिवांगी की हत्या उसके ससुराल वालों ने की है। हत्या के बाद शव को गायब कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे मजबूर होकर उन्होंने खुद ही शव की तलाश की और बरामद किया। परिजनों का आरोप है कि, शादी के बाद से ही शिवांगी को दहेज में पैसा और गाड़ी की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने ही 12 अगस्त को शिवांगी की हत्या कर शव को गायब कर दिया था। जब 13 अगस्त को परिजन महिले के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो चुके हैं। इसके बाद परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
Bihar : बिहार के वैशाली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 9 दिनों से लापता एक विवाहिता शव नदी में मिलने से हड़कंप मच गया है। बेटी का शव मिलने बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में ही ससुराल वालों के घर के दरवाजे पर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना वैशाली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव की है। मुजफ्फरपुर के कथैया निवासी परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी शिवांगी की हत्या उसके ससुराल वालों ने की है। हत्या के बाद शव को गायब कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे मजबूर होकर उन्होंने खुद ही शव की तलाश की और बरामद किया। परिजनों का आरोप है कि, शादी के बाद से ही शिवांगी को दहेज में पैसा और गाड़ी की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने ही 12 अगस्त को शिवांगी की हत्या कर शव को गायब कर दिया था। जब 13 अगस्त को परिजन महिले के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो चुके हैं। इसके बाद परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।