Raja Bhaiya And Bhanvi Singh Controversy: साल 2002 के विधानसभा चुनाव में व्यस्त राजा भैया से पूछा गया था कि उन्हें क्या अधिकार है कि वह अदालत लगाकर फैसले सुनाते हैं? 3 दशक से अदालतें लगाते आ रहे भदरी रियासत के कुंवर रघुराज अब खुद अदालत में हैं। मामला बेहद निजी है और सामने हैं उनकी पत्नी भानवी कुमारी। पिछले 3 साल से चर्चा में चल रहा यह मुकदमा अब सिर्फ एक केस नहीं रह गया है। अब इस केस में ड्रामा है, राजनीति है, पैसों का झगड़ा है और आरोप हैं जान से मारने की धमकी देने के, अवैध हथियार रखने के, कंपनी हथियाने के और शादीशुदा होने के बावजूद अफेयर रखने के। पति-पत्नी का यह झगड़ा अब सार्वजनिक मंच पर हो रहा है। इस केस में अब पति और पत्नी के अलावा बेटे और बेटी भी उतर आए हैं। रोचक बात है कि राजा भैया के दोनों बेटे उनके पाले में हैं और दोनों बेटियां अपनी मां भानवी के साथ हैं।
Raja Bhaiya And Bhanvi Singh Controversy: साल 2002 के विधानसभा चुनाव में व्यस्त राजा भैया से पूछा गया था कि उन्हें क्या अधिकार है कि वह अदालत लगाकर फैसले सुनाते हैं? 3 दशक से अदालतें लगाते आ रहे भदरी रियासत के कुंवर रघुराज अब खुद अदालत में हैं। मामला बेहद निजी है और सामने हैं उनकी पत्नी भानवी कुमारी। पिछले 3 साल से चर्चा में चल रहा यह मुकदमा अब सिर्फ एक केस नहीं रह गया है। अब इस केस में ड्रामा है, राजनीति है, पैसों का झगड़ा है और आरोप हैं जान से मारने की धमकी देने के, अवैध हथियार रखने के, कंपनी हथियाने के और शादीशुदा होने के बावजूद अफेयर रखने के। पति-पत्नी का यह झगड़ा अब सार्वजनिक मंच पर हो रहा है। इस केस में अब पति और पत्नी के अलावा बेटे और बेटी भी उतर आए हैं। रोचक बात है कि राजा भैया के दोनों बेटे उनके पाले में हैं और दोनों बेटियां अपनी मां भानवी के साथ हैं।