‘ले ले आई कोका कोला’ गाना हुआ रिलीज, शिल्पी राज ने खेसारी लाल यादव से की कोल्ड ड्रिंक की मांग
मुंबई : भोजपुरी (Bhojpuri) एक्टर (Actor) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आए दिन अपने गानों (Songs) और फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते है। अभिनेता ने अपने दर्शकों के लिए एक नया गाना 'ले ले आई कोका कोला' लेकर लोगों के बीच आए है। ये गाना गर्मी के ऊपर आधारित है। जिसमें शिल्पी राज खेसारी लाल यादव से कोल्ड ड्रिंक की मांग कर रही है। ये एक रोमांटिक वीडियो सांग है। ये गाना गणनायक फिल्म्स के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। ये गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने को अब तक 29 लाख से अधिक लोग देख चुके है। इस गाने के निर्माता प्रीतम चौधरी है और इस गाने को प्रकाश बारूद ने लिखा है।