पीएम लॉरेंस वोंग और पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के बीच एक अहम बैठक हुई। इस दौरान भारत-सिंगापुर के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। बैठक में दोनों देश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहराई देने, निवेश बढ़ाने, व्यापार और नई तकनीकों में साझेदारी को आगे बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी और लॉरेंस वोंग ने चर्चा की। इस मौके पर सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग कहा कि बतौर प्रधानमंत्री यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है। और वे भारत-सिंगापुर की 60 साल पुरानी मजबूत दोस्ती का जश्न मना रहे हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री वॉन्ग की यह पहली भारत यात्रा, मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं। ये यात्रा और भी खास है, क्योंकि इस साह दोनों देशों के बीच संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।