Shruti Haasan का ‘BestSeller’ इंटरव्यू, करियर और स्टारडम पर की मन की बात
हिंदी और दक्षिण फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपने आगामी थ्रिलर शो 'बेस्टसेलर' को लेकर नवभारत से विशेष चर्चा की जहां उन्होंने अपने करियर, पिता कमल हासन के स्टारडम समेत अन्य विषयों पर खुलकर बातचीत की.