Sahar Shaikh Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एआईएमआईएम की पार्षद सहर शेख कहती नजर रही है कि आने वाले वक्त में मुंब्रा को हरे रंग में रंगना है। उनके इस बयान को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो ठाणे महानगरपालिका चुनाव में जीत के बाद का है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद सहर शेख ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और इसे धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरे रंग की बात उन्होंने पार्टी के संदर्भ में की थी, क्योंकि एआईएमआईएम का झंडा हरे रंग का है। सहर शेख ने कहा कि अगर उनकी पार्टी का झंडा केसरिया या नारंगी होता, तो वे उसी रंग की बात करतीं। यह पूरी तरह राजनीतिक बयान था, न कि धार्मिक। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी रंग किसी एक समुदाय की बपौती नहीं है और बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है। उनका लक्ष्य मुंब्रा की सभी 25 सीटों पर एआईएमआईएम की जीत सुनिश्चित करना है। सहर शेख ने खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए विपक्ष से ऐसे मुद्दों पर राजनीति बंद करने की अपील की।
Sahar Shaikh Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एआईएमआईएम की पार्षद सहर शेख कहती नजर रही है कि आने वाले वक्त में मुंब्रा को हरे रंग में रंगना है। उनके इस बयान को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो ठाणे महानगरपालिका चुनाव में जीत के बाद का है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद सहर शेख ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और इसे धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरे रंग की बात उन्होंने पार्टी के संदर्भ में की थी, क्योंकि एआईएमआईएम का झंडा हरे रंग का है। सहर शेख ने कहा कि अगर उनकी पार्टी का झंडा केसरिया या नारंगी होता, तो वे उसी रंग की बात करतीं। यह पूरी तरह राजनीतिक बयान था, न कि धार्मिक। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी रंग किसी एक समुदाय की बपौती नहीं है और बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है। उनका लक्ष्य मुंब्रा की सभी 25 सीटों पर एआईएमआईएम की जीत सुनिश्चित करना है। सहर शेख ने खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए विपक्ष से ऐसे मुद्दों पर राजनीति बंद करने की अपील की।