Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के मोकामा विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर घमासान छिड़ चुका है। जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद हत्याकांड का मामला बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हॉट टॉपिक बना हुआ है। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव के बाद उनकी बड़ी बहन मीसा भारती ने भी मोकामा के बाहुबली और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। लालू यादव (Lalu Yadav) की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने कहा कि यह कार्रवाई बिहार की जनता के दबाव में हुई है। भारती ने कहा कि हम लोगों ने मोकामा की घटना को देखा। किस तरह से घटना घटी, शनिवार को 60 गाड़ियों का काफिला भी देखा, जब जदयू उम्मीदवार ने शक्ति प्रदर्शन किया। ऐसा लगता है कि यह कार्रवाई बिहार सरकार की तरफ से नहीं हुई। हमें लगता है कि शायद अब तक काम कर रहे चुनाव आयोग को थोड़ी शर्म आ गई होगी, इसलिए यह कार्रवाई की गई।
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के मोकामा विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर घमासान छिड़ चुका है। जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद हत्याकांड का मामला बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हॉट टॉपिक बना हुआ है। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव के बाद उनकी बड़ी बहन मीसा भारती ने भी मोकामा के बाहुबली और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। लालू यादव (Lalu Yadav) की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने कहा कि यह कार्रवाई बिहार की जनता के दबाव में हुई है। भारती ने कहा कि हम लोगों ने मोकामा की घटना को देखा। किस तरह से घटना घटी, शनिवार को 60 गाड़ियों का काफिला भी देखा, जब जदयू उम्मीदवार ने शक्ति प्रदर्शन किया। ऐसा लगता है कि यह कार्रवाई बिहार सरकार की तरफ से नहीं हुई। हमें लगता है कि शायद अब तक काम कर रहे चुनाव आयोग को थोड़ी शर्म आ गई होगी, इसलिए यह कार्रवाई की गई।