Indian Army Soldiers Singing Le Beta: गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान अनुशासन और जोश के बीच एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। भारतीय सेना के जवान इंटरनेट पर वायरल हुए “ले बेटा” गाने की धुन पर कदमताल करते नजर आए, जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया है।
गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल के दौरान भारतीय सेना के जवानों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। आमतौर पर अनुशासन और गंभीरता की मिसाल माने जाने वाले जवान इस बार बेहद मस्ती भरे और सकारात्मक अंदाज में नजर आए। रिहर्सल के दौरान जवान पूरे जोश के साथ ‘ले बेटा दिल ना दिया दिल ना दिया’ गाते हुए मार्च करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो यह साबित करता है कि वर्दी के पीछे न केवल बहादुर सैनिक, बल्कि जिंदगी से भरपूर इंसान भी होते हैं।
सैनिकों द्वारा गाया जा रहा यह गाना मूल रूप से साल 2006 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘क्रिश’ का है। हालांकि, यह गाना हाल ही में तब चर्चा में आया जब झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले पिंटू (उर्फ धूम) नामक शख्स ने इसे अपने अनोखे अंदाज में गाया। पिंटू, जो कबाड़ बीनने का काम करते हैं और मानसिक रूप से बीमार हैं, अपने ‘ले बेटा’ वाले अंदाज के कारण रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे। अब सेना के जवानों द्वारा इसी वायरल वर्जन पर परेड करने ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया है।
Indian Army Soldiers Singing Le Beta: गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान अनुशासन और जोश के बीच एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। भारतीय सेना के जवान इंटरनेट पर वायरल हुए “ले बेटा” गाने की धुन पर कदमताल करते नजर आए, जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया है।
गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल के दौरान भारतीय सेना के जवानों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। आमतौर पर अनुशासन और गंभीरता की मिसाल माने जाने वाले जवान इस बार बेहद मस्ती भरे और सकारात्मक अंदाज में नजर आए। रिहर्सल के दौरान जवान पूरे जोश के साथ ‘ले बेटा दिल ना दिया दिल ना दिया’ गाते हुए मार्च करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो यह साबित करता है कि वर्दी के पीछे न केवल बहादुर सैनिक, बल्कि जिंदगी से भरपूर इंसान भी होते हैं।
सैनिकों द्वारा गाया जा रहा यह गाना मूल रूप से साल 2006 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘क्रिश’ का है। हालांकि, यह गाना हाल ही में तब चर्चा में आया जब झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले पिंटू (उर्फ धूम) नामक शख्स ने इसे अपने अनोखे अंदाज में गाया। पिंटू, जो कबाड़ बीनने का काम करते हैं और मानसिक रूप से बीमार हैं, अपने ‘ले बेटा’ वाले अंदाज के कारण रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे। अब सेना के जवानों द्वारा इसी वायरल वर्जन पर परेड करने ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया है।